Motihari: नगर परिषद रक्सौल में एक अरब 34 करोड़ रुपये का बजट पास

नगर परिषद के प्रशासनिक भवन स्थित नगर सभापति के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई.

By AJIT KUMAR SINGH | April 22, 2025 6:45 PM

Motihari: रक्सौल. नगर परिषद के प्रशासनिक भवन स्थित नगर सभापति के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति धुरपति देवी कर रही थी, जबकि संचालन नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने किया. स्थायी समिति की बैठक में नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के संचालन तथा अन्य प्रबंधन को लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पास किया गया. इस दौरान सरकार की अलग-अलग योजनाओं के संचालन के साथ-साथ नगर क्षेत्र के अंतर्गत विकासात्मक कार्यों को संपन्न कराने के लिए 134 करोड़ का बजट पास किया गया. इसके अलावा बैठक में शहर के विकास को लेकर कई तरह की योजनाओं का चयन किया गया. साथ ही, बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वार्ड नंबर 6 के पार्षद घनश्याम प्रसाद गुप्ता के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से रक्सौल के बैंक रोड का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन रोड में नाला पास नहीं है. ऐसे में सड़क निर्माण के साथ-साथ नाला का भी निर्माण कराना जरूरी है. जिसको प्रस्ताव में शामिल किया गया. इसके अलावे कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त की गयी. मौके पर उपसभापति पुष्पा देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अंतिमा देवी, डिंपल चौरसिया, नगर प्रबंधक अविनाश कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, बैजू जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है