Madhubani News : फुलपरास. नरहिया थाना क्षेत्र की भवटियाही गांव में शनिवार की शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुराने विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. उसकी पहचान नरहिया थाना क्षेत्र के भवटियाही निवासी रमेश राय के पुत्र पहलाद कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई. गोली लगने के बाद परिजन अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. इधर, गोलीबारी की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित कुमार और नरहिया थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए घायल युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. गोली चलाने वाले को चिन्हित कर लिया गया है. उनके घर पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वह घर से फरार है. डीएसपी ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक के उपर पहले भी केस दर्ज है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम कार्य कर रही है. डीएसपी ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है. गोली उनके घुटना से नीचे लगा हुआ है. जिसका दरभंगा में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि घायल युवक के फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
