Madhubani News : तीसरे फेज में 40 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू

गांवों का समुचित विकास करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है. गांव का समुचित विकास हो इसके लिए गांव के लोगों को वो सभी सुविधाएं देना है, जिससे अब तक वे वंचित थे.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 10:31 PM

मधुबनी

. गांवों का समुचित विकास करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है. गांव का समुचित विकास हो इसके लिए गांव के लोगों को वो सभी सुविधाएं देना है, जिससे अब तक वे वंचित थे. इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना. इसके तहत गांव के गलियों में सोलर लाइट लगायी जा रही है. इससे लोगों की रात अब अंधेरे की बजाए उजाले में गुजरेगी. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत तीसरे फेज में 40 हजार सोलर लाइट लगायी जानी है. इसके पहले प्रथम व द्वितीय फेज में जिले के सभी पंचायतों में 15 हजार 880 लाइट लगायी गयी है. खास बात यह है कि पंचायत प्रतिनिधि सोलर लाइट लगाने को लेकर दखल नहीं दे रहे हैं. एजेंसी खुद स्थल चयन कर लाइट लगा रही है. लाइट की देखरेख ब्रेडा की ओर से किया जा रहा है. इनमें रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगायी गयी है, ताकी इसकी ऑनलाइन निगरानी की जा सके. शहरों की तर्ज पर गांव की गलियों व चौराहों को रौशन रखने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है. वहीं, एजेंसियों को कहा गया है कि जिन इलेक्ट्रिक पोल पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है उन पर शिकायत निवारण के लिए दो व्हाट्सएप नंबर पेंट अथवा अंकित करा दें.

चयनित एजेंसी ही करेगी रख रखाव

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले के सभी पंचायत के वार्डों में सोलर लाइट लगाने के लिए तीसरे फेज में चार एजेंसी का चयन किया गया है. निविदा में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि कैसे गांव में लगने वाली सोलर लाइट की गुणवत्ता बेहतर रहे. लाइट का रखरखाव कैसे हो, इसकी नीति भी ब्रेडा की ओर से बनायी गयी है. ब्रेडा की कोशिश है कि ऐसी व्यवस्था हो कि सोलर लाइट जब लग जाए तो वह ठीक तरीके से काम भी करे. यदि खराब होगा तो चयनित एजेंसी की ओर से उसे मरम्मत की जाएगी. चयनित एजेंसी को रखरखाव के लिए 5 वर्ष की अवधि दी गयी है.

5 हजार 336 वार्ड में लगाए जाएंगे सोलर लाइट

जिले के कुल 386 पंचायतों के 5 हजार 336 वार्डों में सोलर लाइट लगायी जाएगी. इसे लगाने का काम भी शुरू हो गया है. यह लाइट पंचायतों के वार्ड में सार्वजनिक स्थानों पर लगायी जा रही हैं. पहले से मौजूद बिजली के पोल पर लोहे के एंगल पर लगाए जाएंगे. इसके लिए वार्डों में स्थल का चयन भी कर लिया गया है. वहीं, मुखिया अपनी अनुशंसा पर 10 सोलर लाइट लगा सकते हैं. सोलर लाइट लगाने के लिए बिजली पोल नहीं रहने पर वहां लोहे के पोल पर यह प्लेट लगाए जाएंगे.

ब्रेडा को बनाया गया है नोडल एजेंसी

बिहार रिनुअल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ब्रेडा सैनिक एजेंसी का नोडल एजेंसी है, इसका सारा सामान ब्रेडा की ओर से ही आएगा. शुरुआत में यह देखा जाएगा कि कैसा सामान लगाया जा रहा है. सामान की क्वालिटी अच्छी है या नहीं. पंचायत स्तर पर मुखिया, प्रखंड स्तर पर बीडीओ, तकनीकी सहायक जिला स्तर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी इसकी देखरेख करेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी

ब्रेडा के जिला सहायक अभियंता रमण कुमार ने कहा कि पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू है. तीसरे फेज में चालीस हजार सोलर लाइट लगायी जा रही है. सोलर लाइट लगाने की जिम्मेदारी चयनित चार एजेंसी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है