Madhubani News : प्रताड़ना की शिकार महिलाएं वन स्टाप सेंटर में दर्ज कराएं शिकायत

सरकार की ओर से चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ लेने में सहयोग के उद्देश्य से सखी वार्ता सह बेटी बचाओ, बेटी पढाओ जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 24, 2025 10:03 PM

मधुबनी. महिलाओं के सामाजिक सशक्तीकरण के लिए उनके प्रति होने वाले हिंसा की रोकथाम, कानूनी जानकारी तथा उन्हें लाभान्वित करने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ लेने में सहयोग के उद्देश्य से सखी वार्ता सह बेटी बचाओ, बेटी पढाओ जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं को जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक हेमंत कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय में वन स्टाप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय संचालित है. इस कार्यालय के माध्यम से महिलाएं एवं बालिकाएं अपनी समस्याओ का समाधान तथा योजना का लाभ लेने में सहायता प्राप्त कर सकती हैं. इसके लिए वन स्टाप सेंटर मधुबनी के महिला हेल्पलाइन 181पर संपर्क कर सकती हैं. किसी भी प्रकार की समस्या अथवा प्रताङना का शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकती हैं या कार्यालय आकर संपर्क कर आवेदन दे सकती हैं. उक्त नंबर 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन संचालित है. आप सहयोग के लिए किसी भी समय कॉल कर सकती हैं. कार्यक्रम में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के कर्मी, वन स्टाप सेंटर की केस वर्कर सहित कई लोग उपस्थिति थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है