Madhubani News : खेती कर सुदृढ़ हो रहीं महिलाएं
सेविंग एंड क्रेडिट समूह की सदस्य साग सब्जी की व्यवसायिक खेती कर आर्थिक रूप से सबल हो रही है.
झंझारपुर. सेविंग एंड क्रेडिट समूह की सदस्य साग सब्जी की व्यवसायिक खेती कर आर्थिक रूप से सबल हो रही है. वर्ल्ड नेबर्स रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से झंझारपुर प्रखंड की नवानी पंचायत के सिरखरडिया गांव में बचत समूह सदस्य को उन्नत तकनीकी के साथ खेती करने का प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया. ट्रस्ट के संरक्षक मो. सादुल्लाह ने कहा कि बचत समूह की सदस्य राजकुमारी देवी ने ग्रीन हाउस में टमाटर की खेती कर खेती में नये तकनीक का सफल प्रयोग किया है. महिला किसान राजकुमारी देवी ने कहा कि पहले हमारा खेती लाभदायक नहीं हो रहा था, फसल में लागत अधिक लगता था, लागत अनुसार आय नहीं होती थी. जब वर्ल्ड नेबर्स और रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट के सदस्य ने नये तकनीकी एवं जैविक खाद्य पेस्टीसाइड्स के रूप डी कंपोजर संजीवनी बनाना सिखाया गया. जिससे रसायनिक खाद्य में हो रहे खर्च में बचत हो गया. कहा कि इन लोगों ने फसल लगाने से पहले भूमि तैयार करना बताया गया. भूमि का स्वास्थ्य जांच कराकर स्वास्थ्य अनुसार उर्वरक उपयोग करना सिखाया गया. यह सब करने के बाद खेती में लागत कम होता गया पहले खुले में टमाटर की खेती करती थी. तो पक्षी द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जाता था. फसल पर रोग का प्रभाव अधिक होता था. ग्रीन हाउस में खेती करने से पक्षी द्वारा अब नुकसान नहीं किया जाता है. उपज में वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
