Madhubani News : बारिश के लिए करना होगा इंतजार, मौसम विभाग ने सामान्य से कम वर्षा की जतायी संभावना

झमाझम बारिश के साथ 17 जून को मानसून ने दस्तक दी. इसके बाद लोगों को गर्मी से आंशिक रूप से राहत मिली, लेकिन मानसून के प्रवेश के एक पखवाड़े बाद भी बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं.

By GAJENDRA KUMAR | July 1, 2025 9:55 PM

मधुबनी. झमाझम बारिश के साथ 17 जून को मानसून ने दस्तक दी. इसके बाद लोगों को गर्मी से आंशिक रूप से राहत मिली, लेकिन मानसून के प्रवेश के एक पखवाड़े बाद भी बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को वर्षा के लिए अभी और इंतजार करना होगा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 2 से 6 जुलाई तक कई जिलों में पूर्वानुमानित अवधि में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में पूर्वानुमांनित अवधि में सामान्य से कम बर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस बीच पूरवा बयार के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस दौरान 14-16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है