30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शो पीस बनकर रह गया जलमीनार, नहीं हो रही जल की आपूर्ति

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल सात निश्चय योजना से निर्मित कुमरखत पूर्वी पंचायत वार्ड एक का जलमीनार चालू नहीं रहने से भीषण गर्मी में लोग पेयजल संकट झेलने को मजबूर हैं.

लदनियां . मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल सात निश्चय योजना से निर्मित कुमरखत पूर्वी पंचायत वार्ड एक का जलमीनार चालू नहीं रहने से भीषण गर्मी में लोग पेयजल संकट झेलने को मजबूर हैं. सात वर्ष पूर्व करीब 15 लाख की लागत से तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से निर्मित जलमीनार वार्ड के लोगों तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में पूरी तरह असफल हो चुका है. वार्ड के निवासी इंगलेश कुमार, गोपाल प्रसाद समेत कई लोगों का कहना है कि निर्माण से लेकर आजतक इस जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं हुई हैं. यह सिर्फ शो पीस बनकर लोगों के सामने खड़ा है. यह जलमीनार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल ग्रामीण पेयजल योजना को धरातल पर उतारने में पूरी तरह असफल हो चुका है. बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी पीएचईडी को दी गई है. जबकि पीएचईडी इंजीनियर चंदन कुमार का कहना है कि बोरिंग में मोटर की खराबी के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी. मरम्मत के बाद मोटर को पुनः स्थापित कर दिया गया है. मोटर चालू करने की जिम्मेदारी अनुरक्षक की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें