Madhubani News : बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा नलजल मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कारी ठाकुर ने की.

By GAJENDRA KUMAR | May 24, 2025 10:06 PM

लदनियां. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कारी ठाकुर ने की. बैठक में पीएचइडी से संचालित नलजल योजनाओं की बदहाली पर सदस्यों ने आक्रोश जताया. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान पर सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की पदस्थापना की मांग सदस्यों ने की. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि नए सीडीपीओ की पदस्थापना होने जा रही हैं. भूमि विवाद के बढ़ते मामलों को लेकर सदस्यों की ओर से उठाये गए मामलों पर जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने बताया कि संबंधित मामलों के निबटारे के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. बैठक में स्थानीय विधायक मीना कामत, कारी ठाकुर, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, प्रमुख प्रमिला देवी, उपाध्यक्ष शंकर कुमार साह, अंचलाधिकारी कुमार राकेश रंजन, मंगल बिहारी कामत, नरेंद्र कुमार झा उर्फ पिंटू झा, हरि नारायण सहनी, पंसस मनोज कुमार यादव समेत कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है