Madhubani News : वार्ड 23 पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 में नलजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड के महिलाओं ने मंगलवार को मेयर अरुण राय से मिलने नगर निगम कार्यालय पहुंची.
मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 में नलजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड के महिलाओं ने मंगलवार को मेयर अरुण राय से मिलने नगर निगम कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने कहा कि वार्ड 23 में एक सौ अल्पसंख्यक परिवार को पानी की समस्या है. पानी को लेकर कई बार वार्ड पार्षद को बोला भी गया, लेकिन वार्ड पार्षद कोई ध्यान नहीं दे रहे. महिलाओं ने बताया कि सभी चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. हमलोग बगल के वार्ड 25 में लगे नलजल से पानी लेकर काम करते थे. लेकिन वहां से पानी लेने के लिए रोक दिया गया. पिछले दिन जब मेयर साहब से मिलने के लिए आए तो सबमर्सिबल से पानी देने का बात कही गयी, लेकिन बहुत दूरी पर सबमर्सिबल होने के कारण पानी लाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. मेयर अरुण राय ने कहा कि जिस वार्ड में नलजल नहीं है. उस वार्ड में दो सबमर्सिबल लगाया गया है. लेकिन पानी की समस्या ज्यादा होने के कारण नगर निगम के नलजल के संवेदक को वार्ड 25 में लगे नलजल से पाइप खींच कर वार्ड 23 में पानी आपूर्ति करने को लेकर कहा गया है. कहा कि दो दिन में वार्ड 23 में नलजल को चालू कर सभी को पानी दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
