Madhubani News : जनसंवाद में गूंजीं ग्रामीण महिलाओं की आवाज, दिखा उत्साह

प्रखंड की मदनपुर पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ राजेश्वर राम, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार एवं ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने किया.

By GAJENDRA KUMAR | April 29, 2025 10:51 PM

लखनौर. प्रखंड की मदनपुर पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ राजेश्वर राम, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार एवं ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बीडीओ ने कहा कि महिला संवाद रथ के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है. उन्होंने उपस्थित लगभग 250 महिलाओं से अपनी आकांक्षाएं और समस्याएं खुलकर साझा करने की अपील की. कार्यक्रम में वार्ड संख्या 5 एवं 6 की सक्रिय महिला किरण देवी और जीविका दीदी ने मंच से अपनी बात रखते हुए अनुभव साझा किया. रीना देवी ने मदनपुर में बैंक की आवश्यकता जतायी. वहीं अंजू देवी ने पेंशन राशि में बढ़ोतरी की मांग की. हीरा देवी ने महादलित बस्ती में सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं बुधनी देवी लोगों के लिए बनीं प्रेरणा स्रोत बनी. उन्होंने बताया कि 2021 में जीविका से जुड़ने के बाद आर्थिक रूप से सशक्त बनीं हूं. कहा कि अब उन्हें अपनी बात पूरे आत्मविश्वास से रखने का साहस मिला है. उनकी प्रेरणादायी बातों पर पूरे पंडाल में तालियों की गूंज सुनाई दी. सरकारी योजनाएं बनीं आत्मनिर्भरता का आधार, कार्यक्रम में रंजू देवी सहित अन्य महिलाओं की भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि जीविका जैसी योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और नेतृत्व में सक्षम बना रही हैं. महिलाएं अब सिर्फ घर तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की अग्रदूत बन रही हैं. मौके पर मिथलेश कुमार दास, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामकुमार महतो, दत्ता, जीविका दीदी एवं कैडर की सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है