Madhubani News : युवाओं को आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा देता है स्वामी विवेकानंद के विचार : डॉ. मंडल
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) एवं शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) एवं शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर किया गया. जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, सेवा भावना, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल थे. प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए प्रासंगिक है.
उन्होंने कहा कि “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” का संदेश युवाओं को आत्मनिर्भर और कर्तव्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही. छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचार और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से इग्नू समन्वयक डॉ. शशिभूषण कुमार, डॉ. मरगुब आलम, शिक्षाशास्त्र विभाग के डॉ. मृणाल कुमार झा, एनएसएस इकाई 1 एवं 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक रंजन व डॉ. सुधांशु कुमार राय भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
