Madhubani News : विष्णु कुमार राउत बने सूड़ी समाज के जिलाध्यक्ष, संतोष सम्राट बने सचिव

शहर के संतू नगर चौक स्थित एक होटल के सभागार में वैश्य सूड़ी समाज की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | March 16, 2025 10:13 PM

मधुबनी. शहर के संतू नगर चौक स्थित एक होटल के सभागार में वैश्य सूड़ी समाज की बैठक हुई. मौके पर समाज के विकास के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्य सूड़ी समाज के अध्यक्ष विष्णु कुमार राउत, सचिव संतोष सम्राट, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मंडल, और संरक्षक हनुमान प्रसाद राउत को मनोनीत किया गया. इस अवसर पर सभी स्वजातीय बंधुओं ने संगठन की मजबूती, आने वाला विधानसभा चुनाव में सूड़ी समाज की सत्ता में भागीदारी और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की. साथ ही 23 मार्च को दरभंगा में उत्तर बिहार सूड़ी प्रतिनिधि सम्मेलन में मधुबनी जिला से हजारों लोग भाग ले सकें इसलिए अभी से काम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नागेंद्र कुमार राउत, मनोज कुमार मुन्ना, कृष्णा महासेठ, मनोज पूर्वे, बबलू पंजियार, राकेश कुमार, सरोज महंतो, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, दरभंगा जिला अध्यक्ष रामनाथ पंजियार, अरुण प्रसाद, बैधनाथ महथा, पवन कारक, शिव कुमार मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है