Madhubani News : रामपट्टी में पुल पर सजती है सब्जी व नाश्ते की दुकानें, आवाजाही में परेशानी

दिन भर करीब 30 फुट चौरी रामपट्टी पुल शाम होते होते संकरी होकर दस से बाहर फुट रह जाती है.

By GAJENDRA KUMAR | May 20, 2025 10:32 PM

रामपट्टी.

दिन भर करीब 30 फुट चौरी रामपट्टी पुल शाम होते होते संकरी होकर दस से बाहर फुट रह जाती है. जिससे वाहनों का परिचालन एवं लोगों के आवाजाही में काफी परेशानी होती है. रामपट्टी के लोगों को लगातार जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हालात यह है कि कभी भी अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुल पर ही इन दिनों दुकानें सजनी लगी है. पुल पर ही दर्जनों सब्जी की दुकान के साथ ही अब फास्टफूड व नाश्ते की दुकानें सज रही है. जिस पर शाम होते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. फास्टफूड व नाश्ते के दुकानदार अगल बगल में ग्राहकों के बैठने के लिये बेंच कुर्सी भी लगा देते हैं. सामने सब्जी विक्रेता अपनी दुकान को दूर तक फैला कर सजा देते है. जिससे चौड़ी पुल बड़े वाहनों के आवाजाही में परेशानी होती है.

सबसे अधिक परेशानी बड़े वाहनों के परिचालन के दौरान होता है. बड़े वाहनों को इस पुल से गुजरना किला फतह करने जैसा होता है. एक भी बड़े वाहन अगर पुला को पार करना जान को जोखिम में डालने के समान है. पुल पर शाम के समय सब्जी, फास्ट फूड, अंडा, का दुकान सज जाता है. इस पुला से सैकड़ों वाहन गुजरता है. अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो सका है.

दुकान के लिये जगह की कमी नहीं

प्रशासनिक स्तर पर पहल नहीं किये जाने के कारण पुल पर दुकान लगाया जा रहा है. जबकि आस पास सरकारी जमीन की कमी नहीं. समाजसेवियों ने यहां से दुकान को हंटा कर सरकारी जमीन, मैदान में दुकान लगाये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है