Madhubani News : पूर्व सांसद ने समाजवादी चिंतक सूर्यनारायण यादव की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रखंड के मदनपट्टी गांव में मंगलवार को समाजवादी चिंतक स्व. सूर्यनारायण यादव के प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | April 8, 2025 10:42 PM

अंधराठाढ़ी.

प्रखंड के मदनपट्टी गांव में मंगलवार को समाजवादी चिंतक स्व. सूर्यनारायण यादव के प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता अशोक कुमार यादव व मंच संचालन झंझारपुर जिला के राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय ने किया. जलसैन पंचायत के मुखिया बैजू प्रसाद यादव के पिता दिवंगत सूर्य नारायण यादव के प्रतिमा अनावरण मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने किया. मौके पर उनके तीनों पुत्र बैजू यादव, अशोक यादव एवं विश्वनाथ यादव ने प्रतिमा स्थापित की. वहीं, पूर्व मंत्री राम लखन रमण ने कहा कि वे सदैव समाज के निचले पायदान एवं शोषितो की सेवा करते रहे. उनके समाजवादी विचार एवं सोच को सदैव याद किया जायेगा. पूर्व सांसद ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण उनके समाज के प्रति उनकी किये कार्य का अनुशरण करना है. मौके पर पूर्व विधायक उमाकांत यादव, सीताराम यादव, हरिमोहन मंडल, रामबहादुर यादव, अनिल यादव, अजीत नाथ यादव, देवचंद्र कामत, अरूण सिंह कुशवाहा, दिगंबर यादव, बैद्यनाथ पासवान, देवनारायण यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है