Madhubani News : उज्ज्वल कुमार व मंटू कुमार होंगे नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि

जिले के उज्ज्वल कुमार और मंटू कुमार दिल्ली में 26 जनवरी को कर्त्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Madhubani News : मधुबनी. जिले के उज्ज्वल कुमार और मंटू कुमार दिल्ली में 26 जनवरी को कर्त्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारत सरकार ने उन्हें नदियों की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के कारण गणतंत्र दिवस पर्व समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. दोनों का चयन जिला गंगा समिति नमामि गंगे मधुबनी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में निरंतर सक्रिय भागीदारी व जिले में जल योद्धा के रूप में विशिष्ट पहचान स्थापित करने के कारण किया गया है. उज्ज्वल कुमार अरेर थाना क्षेत्र के धकजरी निवासी सुनील चन्द्र मिश्र एवं कुमकुम मिश्र के पुत्र हैं. वे जल संरक्षण, वृक्षारोपण, जैव विविधता संरक्षण, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था, कुआं संरक्षण सहित अनेक सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं. इसके अतिरिक्त वे दिव्यांगजनों के हित में भी लगातार काम कर रहे हैं. अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वहीं शहर के जेपी कॉलोनी निवासी मंटू कुमार स्व. रामभूषण मंडल एवं गीता देवी के पुत्र हैं. वे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने पौधारोपण, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था, कुआं संरक्षण, पेड़ों पर कृत्रिम घोंसले लगाना, एक पेड़–एक ज़िंदगी, पानी बचाओ–जीवन बचाओ, सीड बॉल निर्माण, जल संरक्षण, पॉलीथिन मुक्त अभियान, पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान,जल-जीवन-हरियाली, एक पेड़ मां के नाम व धरा मांगे हरियाली जैसे अनेक अभियानों का सफल संचालन किया है. इन सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है. दोनों युवाओं के चयन पर जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है. इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया. सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, डीपीओ नमामि गंगे आनंद अंकित सहित जिले के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By GAJENDRA KUMAR

GAJENDRA KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >