Madhubani News : बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
झंझारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लखनौर प्रखंड के मतदान स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रारंभ हुई.
लखनौर. झंझारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लखनौर प्रखंड के मतदान स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रारंभ हुई. अध्यक्षता सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने की. प्रशिक्षण सत्र में बूथ संख्या 167 से 231 तक के बीएलओ उपस्थित रहे. विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षक प्रशांत कुमार, राकेश कुमार झा और कृपा शंकर प्रसाद ने बीएलओ एप के संचालन के साथ-साथ प्रपत्र 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के प्रभावी उपयोग पर भी गहन चर्चा हुई. अवर निर्वाचन पदाधिकारी मानवेद्र मनोरम ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है. बीएलओ को घर-घर जाकर सूची में दर्ज नामों का भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है. साथ ही, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. प्रशिक्षक कृपा शंकर प्रसाद ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति सजग करना है. ताकि वे सटीक और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने में अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
