Madhubani News : धर्मवीर हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने बीते सोमवार की रात हुई हत्या मामले में 24 घंटे के भीतर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

By GAJENDRA KUMAR | March 26, 2025 10:33 PM

हरलाखी. पुलिस ने बीते सोमवार की रात हुई हत्या मामले में 24 घंटे के भीतर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की पहचान फुलहर निवासी महेंद्र सदा एवं देवेंद्र यादव के रूप में हुई. उसके भाई निरंजन मुखिया ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा गया है कि सोमवार की देर शाम गिरफ्तार व्यक्ति महेंद्र सदा एवं देवेंद्र यादव के साथ लड़ाई हुई थी. जहां मृतक धर्मवीर मुखिया जख्मी हो गया था. इसके बाद देर रात को उसे बधार में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर गेहूं के खेत में हत्या कर दी गई. एक आंख भी फोड़ दिया. घटना की सूचना मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने दी. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है