Madhubani : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

. साथ ही इस घटना घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

By DIGVIJAY SINGH | April 23, 2025 10:09 PM

Madhubani : मधुबनी. शहर के बड़ा बाजार में भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना व जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक टिंकू कसेरा के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 27 पर्यटक को आंतकवादी द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस घटना घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. शोक सभा में दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक सभा में भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. जदयू नेता टिंकू कसेरा ने कहा कि निर्दोष नागरिकों और पयर्टको पर हमला करना अक्षम्य अपराध है. शोक सभा में पवन महतो, अनिश कसेरा, दिलीप ठाकुर, गणेश प्रसाद, सूरज साह, बंजरंगी कुमार, सतन राय, सोमनाथ पटवा, जीवन पटवा, सुबोध पटवा, चुन्नू झा, विनय महासेठ, प्रदीप ठाकुर, रोहन महतो सहित कई व्यवसायी शामिल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है