Madhubani News : विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगिया परिसर में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए कप और मेडल दिया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 27, 2025 10:11 PM

बिस्फी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगिया परिसर में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए कप और मेडल दिया गया. वहीं, बच्चों ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़चढ़ कर भाग लिया. प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय नया उत्क्रमित हुआ है. जिला के सभी शैक्षणिक गतिविधियों में बच्चों को तैयारी के साथ भेजने के लिए हम कृत संकल्प हैं. पूजा कुमारी और रवीन कुमार ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सतत पोषणीयता व जैव विविधता में भाग लिया. जिन्हें जिलाधिकारी ने सराहा. क्विज प्रतियोगिता में जिले में तीसरे स्थान पर रहे पूजा कुमारी, निधि कुमारी, रवीन कुमार और किशन कुमार को सर्टिफिकेट दिया गया. विद्यालय में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेता रवीन कुमार व उपविजेता संजीव कुमार तथा गर्ल्स वर्ग में विजेता पूजा कुमारी व उपविजेता विद्या कुमारी को कप और मेडल देकर सम्मानित किया. मिशन 75 के नाम से एक अभियान संचालित है जिसमें बच्चों को 75 प्रतिशत मार्क्स के लिए तैयार किया जा रहा है. कोई भी कोचिंग अथवा ट्यूशन की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है