Madhubani News : राजनगर डाक घर में पास में पास पोर्ट ऑफिस खुलने से पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान

विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाना आसान हो गया है. जिले में दो पासपोर्ट कार्यकाल खुल जाने के कारण अब लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | December 27, 2025 10:22 PM

मधुबनी. विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाना आसान हो गया है. जिले में दो पासपोर्ट कार्यकाल खुल जाने के कारण अब लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो रहा है. डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि पासपोर्ट बनाने के लिए भीड़ बढ़ने के कारण प्रधान डाकघर में समय लग जाता था, लेकिन राजनगर में जब से पासपोर्ट कार्यकाल खुल गया है, तब से प्रधान डाकघर में भीड़ कम हो गयी है. पासपोर्ट कार्यकाल के गौतम कुमार झा व अजहरुद्दीन ने कहा कि पासपोर्ट बनाने के लिए सिर्फ 1500 रुपये का चलान ऑनलाइन जमा करना पड़ता है. उसके बाद लाभुक को अपने सभी सर्टिफिकेट को कार्यकाल में आकर उसका सत्यापन करने के बाद अगले एक सप्ताह में पासपोर्ट भेजा जाता है. ज्यादातर लोग खारी देश जाने का बात कहता है. साथ ही कुवैत, अमेरिका, इंग्लैंड व अफ्रीका देश जाने को लेकर पासपोर्ट बना रहे हैं. जिले में अभी प्रतिदिन दोनों कार्यकाल में 100 से ज्यादा आवेदन मिल रहा है. पासपोर्ट कार्यकाल राजनगर में खुल जाने के बाद जयनगर, लदनियां, बाबूबरही, झंझारपुर इलाके के लोगों को बहुत सुविधा मिल रही है. अब लोगों को इतने दूरी तय नहीं करना पड़ता है. पासपोर्ट बनाने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ ही बैंक खाता भी लगाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है