Madhubani News : राशन कार्ड से अपात्र लोगों को हटाने के लिए चलाया अभियान
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अब अपात्र लाभार्थियों को हटाने के लिए एक व्यापक सत्यापन अभियान शुरू किया गया है.
बिस्फी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अब अपात्र लाभार्थियों को हटाने के लिए एक व्यापक सत्यापन अभियान शुरू किया गया है. क्षेत्र में राशन दुकानों से मुक्त में राशन लेने वालों से 3 हजार से अधिक नाम हटाए जाएंगे. यह प्रक्रिया राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के बाद शुरू हुई है. प्रखंड में 4 हजार से अधिक नाम सूची से हटाने के लिए चिह्नित किया गया है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र में सौ से अधिक सरकारी सेवा के या पेंशनधारी है. जिनकी मासिक आमदनी 40 हजार से अधिक है. वह राशन कार्ड की सुविधा ले रहे हैं. अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड के आंकड़ों का मिलान राजस्व और भूमि सुधार विभाग, परिवहन विभाग, आयकर विभाग और नागरिक पंजीकरण डेटाबेस के रिकॉर्ड से किया है. इसे पता चला है कि कई लाभार्थी ढाई एकड़ से अधिक भूमि के मालिक हैं. चार पहिया वाहन रखे हुए हैं या आयकर दाता भी है. इसीलिए यह खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड धारी होने के अपात्र हैं. इन लोगों ने राशन कार्ड बनाने के समय सूचना छिपाकर या गलत सूचना देकर राशन कार्ड बनवा मुक्त में राशन उठा रहे हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कौशल किशोर मंडल ने बताया कि वह अपना राशन कार्ड कार्यालय आकर जमा करें अन्यथा राशन के समतुल्य राशि की वसूली की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
