Madhubani News : राज पैलेस में नववर्ष में सैलानियों की सुविधा के लिए अस्थायी बन रहा फूड पार्क

मिथिलांचल के सर्वाधिक चर्चित एवं प्रसिद्ध पिकनिक स्थल के रूप में विख्यात राजनगर राज पैलेस में नव वर्ष 2026 के स्वागत के लिए तैयारी जोरों पर है.

By GAJENDRA KUMAR | December 27, 2025 10:05 PM

राजनगर. थिलांचल के सर्वाधिक चर्चित एवं प्रसिद्ध पिकनिक स्थल के रूप में विख्यात राजनगर राज पैलेस में नव वर्ष 2026 के स्वागत के लिए तैयारी जोरों पर है. सुनहरे वातावरण व आनंद दायक राज पैलेस में पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार से सजाया जा रहा है. परिसर में नववर्ष के अवसर पर आने बाले बच्चों एवं युवाओं के लिए झुले बैलून गेम्स का खास व्यवस्था की गयी है. विभिन्न प्रकार के मनोरंजन और खेल तमाशे से आच्छादित परिसर को रमणीयता का अंतिम रूप दिया जा रहा है. आने बाले सैलानियों की सुविधा के लिए अस्थायी फूड पार्क, चाय नास्ता, सहित लजीज व्यंजन भी मिलेंगें. मीना बाजार, मिथिला पेंटिंग्स , हस्त शिल्प व लोक कला से जुड़े उत्पादों का भी स्टॉल लगाया जा रहा है. इधर भारी भीड़ को व्यवस्थित करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी चाकचौबंद व्यवस्था में जुट गई है. जबकि नव वर्ष के प्रथम दिन एक जनवरी की भीड़भाड़ से बचने को लोग अभी से ही पिकनिक मनाने राजनगर राज पैलेस पहुंच कर पिकनिक मनाने आ रहे है. एक जनवरी से पूर्व पिकनिक मनाने की लोगों में होड़ लगी है. कलुआही के एक निजी विद्यालय के दर्जनों छात्रों के साथ यहां पिकनिक मनाने आए विद्यालय प्रधान ने बताया कि एक जनवरी के भीड़ से बचने और सुकून से पिकनिक मनाने का यह अंदाज हमारा कई साल पूर्व से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है