Madhubani News : बीएलओ पांच जनवरी तक मतदाता सूची में सभी त्रुटियों का करें सुधार
प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ राजेश्वर राम की अध्यक्षता में सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की समीक्षा बैठक हुई.
लखनौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ राजेश्वर राम की अध्यक्षता में सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की समीक्षा बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. बीडीओ राजेश्वर राम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट में सुधार, डीएसई (डाटा स्टेटस एंट्री) में हुई त्रुटियों को शीघ्र ठीक करें. इसके साथ ही गैर-मानवीय त्रुटियों (नॉन-ह्यूमन एरर) को भी प्राथमिकता के आधार पर सुधारने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि 5 जनवरी तक हर हाल में सभी प्रकार के सुधार कार्य पूर्ण कर समर्पित (सबमिट) करना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं करने पर संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, फील्ड स्तर पर प्राप्त आवेदनों का सही तरीके से निष्पादन करने तथा किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या की जानकारी प्रखंड कार्यालय को देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
