Madhubani News : शहीद दिवस पर वीर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रखंड इकाई द्वारा शहीद दिवस पर ललित नारायण जनता महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | March 23, 2025 10:58 PM

झंझारपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रखंड इकाई द्वारा शहीद दिवस पर ललित नारायण जनता महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं ने कहा कि हमें इन वीर सपूतों के व्यक्तित्व के जीवनी को अपने असल जिंदगी में उतरना चाहिए. उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलना चाहिए. देश के नौजवानों को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि जिस आयु में खुद को नासमझ बोल कर खुद को जिम्मेदारी से दूर करते रहते हैं, वहीं वीर भगत सिंह ने महज 23 वर्ष में देश को आजाद करने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण निछावर कर दिए. कार्यक्रम में विष्णु विज्ञान, निखिल कुमार, निरंजन कुमार, परमानंद कुमार, नटवर कुमार, विवेक कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, धीरज कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार, रिया दास, नंदनी मिश्रा, निशा कुमारी, वर्षा कुमारी, स्वाति कुमारी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है