Madhubani News : तृतीय चरण में उत्तीर्ण टीआरइ – 3 पास अभ्यर्थियों का मिलेगा नियुक्ति पत्र
नौ मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के संबंध में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने डीएम को पत्र भेजा है.
मधुबनी. बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की ओर से आयोजित तृतीय चरण टीआरइ 3 के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों को नौ मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के संबंध में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने डीएम को पत्र भेजा है. कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग के तृतीय चरण टीआरइ 3 के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय अध्यापकों का परीक्षा फल प्रकाशित किया जा चुका है. चयनित अभ्यर्थियों का जिले में प्रथम चरण की काउंसेलिंग भी हो चुकी है. जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टि में सही पाया गया. अब इनको विद्यालय अध्यापक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है. 9 मार्च को नियुक्ति पत्र का वितरण जिला मुख्यालय में 11बजे पूर्वाह्न में होगी. समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने को कहा गया है. 9 मार्च को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औपबंधिक नियुक्त पत्र बांटेंगे. इसी समय पर यह प्रक्रिया जिलों में भी प्रारंभ होगी. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने कहा है कि बेल्ट्रॉन से संपर्क स्थापित कर अपने जिले में स्थित आयोजन स्थल पर वीसी लिंकिंग गांधी मैदान स्थित आयोजन स्थल से कराने की व्यवस्था करें. कारण भारी संख्या में विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी दूर-दूर से आएंगे. आयोजन स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था किया जाना उचित रहेगा. जिला के विद्यालय अध्यापकों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. सभी नियुक्त होने वाले विद्यालय अध्यापकों को 9 बजे प्रातः समारोह स्थल पर स्थान ग्रहण करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
