Madhubani News : सुखेत कृषि विज्ञान केंद्र में सिलाई कला विषय का प्रशिक्षण संपन्न

अनुमंडल क्षेत्र के सुखेत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को सिलाई कला विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | January 13, 2026 10:37 PM

Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र के सुखेत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को सिलाई कला विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. यह प्रशिक्षण 7 जनवरी से प्रारंभ किया गया था. जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं, विशेषकर महिलाओं एवं युवतियों को स्व-रोज़गार के लिए सक्षम बनाना था. कार्यक्रम के समन्वयक एवं होम साइंस की वैज्ञानिक डॉ रीता देवी यादव ने कहा कि सिलाई कला महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी कौशल है. इसके माध्यम से महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन सकती हैं, बल्कि अपने परिवार के लिए वस्त्र निर्माण कर पारिवारिक आय में भी वृद्धि कर सकती हैं. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पारंपरिक सिलाई मशीन के संचालन एवं रख-रखाव के साथ-साथ आधुनिक सिलाई मशीन चलाने और उसकी देखभाल की विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में कुल 30 महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. जिन्होंने दोनों प्रकार की मशीनों को चलाने का अभ्यास किया. साथ ही दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्त्रों जैसे सूट, सलवार, ब्लाउज और पेटीकोट की कटिंग एवं सिलाई का भी अभ्यास कराया गया. सिलाई कला की बढ़ती उपयोगिता एवं बाजार में इसकी मांग को देखते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ एसके गंगवार ने बताया कि भविष्य में सिलाई कला विषय पर 10 से 15 दिवसीय विस्तारित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिससे अधिक से अधिक महिलाएं स्वरोज़गार से जुड़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है