Madhubani News : मेडिकल ऑफिसर, जीएनएम एवं एएनएम को दिया प्रशिक्षण
कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को मॉडल अस्पताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को मॉडल अस्पताल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर, झंझारपुर एवं सीएचसी बिस्फी के दो दो मेडिकल ऑफिसर, जीएनएम एवं एएनएम भाग लिया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ डीएस सिंह ने किया गया. प्रशिक्षकों ने कालाजार के लक्षण की पहचान, निदान, प्रभावी उपचार पद्धति व दवा वितरण की मानक प्रक्रिया पर की जानकारी दी. प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों को केस रिपोर्टिंग, दवा की खुराक, रोगी फॉलो-अप और कालाजार उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समुदाय स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाने की रणनीतियों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि समय पर जांच और पूर्ण उपचार से कालाजार जैसी जानलेवा बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है. डॉ सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों को ग्रामीण -स्तर पर सक्रिय रहकर संदिग्ध मामलों की त्वरित पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
