Madhubani News : जेइ ने नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का बीपीआरओ व मुखिया को सौंपी चाभी

जेइ आशीष कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव को चाभी सुपुर्द किया.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 11:07 PM

Madhubani News : खजौली. सुक्की गांव स्थित सुक्की- खजौली मुख्य सड़क के किनारे 2 करोड़ 89 लाख की लागत से नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का शुक्रवार को विभाग के जेइ आशीष कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव को चाभी सुपुर्द किया. इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मधुकांत प्रसाद ने बताया कि नव निर्मित पंचायत सरकार भवन सुक्की पंचायत के पंचायत सचिव एवं पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह को हवाले कर दिया गया. मुखिया ने बताया कि नव निर्मित पंचायत सरकार भवन को 19 जनवरी को उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के साथ ग्राम कचहरी की कार्यालय का संचालन होगा. मुखिया अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सुक्की ग्राम पंचायत के लोगो को 5 किलोमीटर दूरी चलकर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर किसी भी कार्य के लिए चक्कर लगाना पड़ता था, जो अब पंचायत सरकार भवन में ही सभी कार्य की संपादन होगा. उन्होंने सुक्की पंचायत के आम जनता से अपील किया कि 19 जनवरी को पंचायत सरकार भवन की उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे. मौके पर कनीय अभियंता आशीष कुमार, मुखिया अशोक कुमार सिंह, सरपंच अरुण सिंह, उप सरपंच काशिंदर यादव, पंसस अमरेश कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, पंचायत सचिव अनूप कुमार, लेखापाल अनु कुमारी, तकनीकी सहायक चंद्रनारायण कुमार, डॉ पवन कुमार सिंह, समाजसेवी दिनेश प्रसाद सिंह, रामसागर पासवान, मनोज शर्मा, संतोष शर्मा, नंदू सिंह, राजीव कुमार साह, मोहन पासवान, चंदेश्वर प्रसाद साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है