Madhubani News : तीन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने पीछा कर तीन अपराधी को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 11:12 PM

Madhubani News : बाबूबरही. थाना क्षेत्र के बरैल से खोरिया टोल जाने वाली सड़क पर कोसी नहर के पास गुरुवार की देर शाम लूटपाट कर अपराधी भाग गये, लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीन अपराधी को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बरैल खोरिया टोल निवासी अपनान कैसर बरैल चौक पर कपड़ा की दुकान खोले हुए हैं, इसी क्रम में यह अन्य दिनों की तरह गुरुवार की शाम दुकान बंद कर ग्रामीण तसीम के साथ बाइक से घर खोरिया टोल जा रहे थे. बरैल चौक से दक्षिण कोसी नहर के निकट सुनसान आम के बगीचा में दो बाइक पर सवार चार लोग उन्हें घेर लिया. बाइक रोकते ही अपराधी पिस्तौल दिखाकर मारपीट कर कैसर के बैग से 80 हजार नकद व दुकान की चाभी व तसीम के बैग से 2000 नकद व प्रमाण पत्र लूट लिये. बताया जा रहा है कि इस क्रम में कैसर का सिर भी फट गया. घटना के बाद हल्ला करने पर लोग जुट गये. इसके बाद बाइक से अपराधी का पीछा किया. इसी क्रम में घटना का अंजाम देकर भाग रहे अपराधी के बारे में पुलिस को सूचना दी. एक तरफ स्थानीय लोग तो दूसरी तरफ पुलिस उस अपराधी का पीछा करने लगे. दोनों पीछा कर कुकरुपट्टी मंदिर के पास विवेक कुमार यादव की चाय दुकान पर पहुंच गये. पुलिस और ग्रामीण को देख तीन व्यक्ति भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. इसमें गिरफ्तार युवकों की पहचान कुकरुपट्टी निवासी विवेक कुमार यादव, अपूवनी कुमार व कोतवाली चौक यादव टोल मधुबनी निवासी मंतोष कुमार यादव है. इलाज के बाद बाबूबरही थाना में आवेदन देने पहुंचे कैसर ने जख्मी करने के मामले में विवेक कुमार यादव को पहचान भी थाना पर किया. हालांकि इस घटना में पुलिस को लूटी गयी राशि या कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. पुलिस को विवेक यादव की चाय दुकान से तीन जुट की बोरी में 310 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है