Madhubani News : मिशन मोड में होगा फार्मर रजिस्ट्रेशन

फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए मिशन मोड में विशेष अभियान की शुरुआत 17 से 20 जनवरी तक की जाएगी.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 11:10 PM

Madhubani News : बिस्फी. फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए मिशन मोड में विशेष अभियान की शुरुआत 17 से 20 जनवरी तक की जाएगी. यह मुहिम सभी पंचायतों में शिविर लगाकर चलायी जाएगी. जिससे अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके. अंचल अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किसान आधार कार्ड एवं लगान रसीद लेकर निर्धारित शिविरों में उपस्थित होकर फार्मर आइडी बनवाएं. इसके माध्यम से किसानों को कृषि विभाग से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त होगा. अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों के भूमि संबंधी जमाबंदी, खाता–खेसरा विवरण दर्ज नहीं हैं अथवा त्रुटिपूर्ण हैं, वह शीघ्र परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आवेदन कर दस्तावेजों का सुधार करा लें, ताकि फार्मर रजिस्ट्री में किसी प्रकार की समस्या न आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है