Madhubani News : लाभार्थी सीएचसी सेंटर पर पहुंचकर बनवाएं आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 11:08 PM

Madhubani News : बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी 28 पंचायतों के आम लोगों को सुलभ, निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ. शुक्रवार से सीएचसी सेंटर के साथ प्रखंड मुख्यालय में भी प्रारंभ हुआ.जिसे लेकर 31 जनवरी तक प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया है. सीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल बासित ने बताया कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सभी पंचायतों में पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है. ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति निःशुल्क इलाज से वंचित न रहे. पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया है. इस दौरान प्रत्येक पंचायत एवं गांव में संचालित वसुधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. जहां सीएससी के वीएलई ऑपरेटर द्वारा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा. पंचायत में शेष बचे पात्र लाभार्थियों को शिविर तक लाने ले जाने की पूर्ण जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गई है. इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता स्वयं भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराएंगी. राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्य आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है