Madhubani News : राम जानकी मंदिर में होगा विराट हिंदू सम्मेलन व संगोष्ठी
18 जनवरी को राम-जानकी मंदिर, महंथी लाल चौक सूड़ी स्कूल बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
Madhubani News : मधुबनी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पूरा होने पर 18 जनवरी को राम-जानकी मंदिर, महंथी लाल चौक सूड़ी स्कूल बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी के लिए बैठक हुई. साथ ही लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने कहा कि आगामी 18 जनवरी रविवार को महंथी लाल चौक स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा. साथ ही दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारा होगा. इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेविका समिति की विभाग संचालिका पूनम चौधरी, मंदिर के महंथ फूलबाबू, डॉ ओम प्रकाश पंजियार, मंदिर न्यास समिति के सदस्य अरुण साह लोगों को संबोधन करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाहक रामनारायण यादव, जिला प्रचारक बसंत कुमार, सह नगर कार्यवाहक श्रवण प्रधान के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया. जिसमें हिंदू सम्मेलन संयोजक नागेंद्र राउत, सह संयोजक मनोज कुमार मुन्ना, प्रकाश पूर्वे, कोषाध्यक्ष श्रवण प्रधान, सदस्य अशोक राम, कन्हैया कापड़ी, ज्ञानी सिंह, विवेक प्रसाद, विनय पंडित, संजय प्रसाद, उमेश राजपाल, पुरुषोत्तम राजपाल भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
