Madhubani News : भेजा बाजार में शॉट सर्किट से लगी आग, 14 दुकानों में लाखों का सामान नष्ट

भेजा थाना क्षेत्र की भेजा बाजार में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में से एक दर्जन से अधिक दुकानों में लाखों रुपये का सामान जल नष्ट हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 11:14 PM

Madhubani News : मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र की भेजा बाजार में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में से एक दर्जन से अधिक दुकानों में लाखों रुपये का सामान जल नष्ट हो गया. घटना रात लगभग 3 बजे की है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना लोगों के लिए संभव नहीं था. घटना की सूचना पर मधेपुर व झंझारपुर थाना की फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक पहुंची. तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस दौरान लगभग 14 विभिन्न दुकान को आग अपने आगोश में ले लिया था. भेजा थाना के थानाध्यक्ष भी आग पर काबू पाने के लिए जी तोड़ प्रयास किया. इस घटना में पंकज कुमार प्रधान के जनरल स्टोर से दस लाख, विश्वनाथ महती के मनिहारा एवं सब्जी दुकान को छह लाख, परमेश्वर महती के किरण स्टोर का 25 लाख, मो बड़मतुललाह, के कपड़ा दुकान से 50 लाख, मो सानाउल्लाके चप्पल जूता की दुकान थी, जहां 10 लाख, मो नुरुल्लाह के डोरी प्लास्टिक की दुकान थी. जहां 5 लाख, हरिश्चंद प्रसाद के कपड़ा दुकान में 15 लाख, शंकर सिंह के जनरल स्टोर दुकान में 5 लाख, अजय साहू के केक दुकान में 4 लाख, मनोज पूर्वे के जनरल स्टोर से 3 लाख, चंदन कुमार झा की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में 5 लाख, अजय साहू के मिठाई दुकान में 2 लाख, प्रदीप प्रधान के केक बेकरी की दुकान में 7 लाख, दिलखुश साहू का नकद 8600 सौ रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना में लगभग 1 करोड़ का सामान जलने का अनुमान है. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी नीतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक दुकाने जल गया. सरकार की ओर से मिलने वाली राहत शीघ्र दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है