Madhubani News : विधानसभा चुनाव के लिए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रखंड प्रशासन जुट चुकी है.

By GAJENDRA KUMAR | May 24, 2025 10:32 PM

जयनगर. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रखंड प्रशासन जुट चुकी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर सामुदायिक प्रशिक्षण भवन सभागार में 33 खजौली विधानसभा अंतर्गत प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 127 से 262 मतदान केंद्र के सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक, बीएलओ एवं प्रशिक्षकों द्वारा दी गई. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें कर्मी भी शामिल हुए. प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक विपिन कुमार अंशु, शिव कुमार, अवनीश कुमार तिवारी, रामाशीष दास, अमरेंद्र कुमार पंडित, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार ठाकुर, तपेश्वर सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, श्रीदेव प्रसाद, ममता देवी, किरण कुमारी समेत कई अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है