Madhubani News : आपदा से बचाव के लिए छात्राओं को दिया प्रशिक्षण

अग्निशमन विभाग की टीम ने अड़रिया संग्राम स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइटीआइ परिसर में छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी.

By GAJENDRA KUMAR | April 29, 2025 10:21 PM

झंझारपुर. अग्निशमन विभाग की टीम ने अड़रिया संग्राम स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइटीआइ परिसर में छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी. इस दाैरान आइटीआइ कॉलेज के छात्र छात्राओं को गैस सिलेंडर में आग लगाकर उससे निपटने के लिए प्रशिक्षण में प्रैक्टिकल कर दिखाया गया. अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि इस मौसम में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक व शाम में 6 बजे के बाद ही खाना बनाएं. जिससे आग लगने की संभावना कम रहती है. मौके पर अग्निक विमलेश कुमार, राजू कुमार, पूजा रानी, कुमारी निशा कुमारी, कॉलेज के संचालक समाजसेवी गौतम झा, प्रो. संतोष कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुकेश कुमार मंडल, चंदन कुमार, अखिलेश कुमार सहित कॉलेज के सभी छात्र – छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है