Madhubani News : इंस्टीट्यूट के टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित
मैट्रिक की परीक्षा में संस्थान के टॉप टेन में आये छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
खजौली. खजौली में रविवार को ब्राइट ऑन इंस्टीट्यूट में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में संस्थान के टॉप टेन में आये छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. जिसमें बिलट सिंह जनता बालिक उच्च विद्यालय खजौली व बेहटा निवासी श्रवण साह एवं शीला देवी की बेटी काजल कुमारी ने 474 अंक लाकर जिला के टॉप फाइव मे जगह बनायी. इधर, बेहटा गांव निवासी शिवनाथ साह एवं निर्मला देवी की पुत्री खुशबू कुमारी ने 424 अंक लायी है. जबिक सुक्की निवासी विजय कुमार सिंह एवं पूनम देवी की पुत्री गौड़ी कुमारी ने 449 अंक लाकर गांव के साथ प्रखंड का नाम रोशन किया है. ब्राईट ऑन इंस्टीट्यूट ने अपने इस्टीच्यूट में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय खुशबू कुमारी व तृतीय स्थान प्राप्त किया है. मौके पर मैनेजिग डायरेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, शिक्षक हरिमोहन सिंह, विमलेश कुमार, मधुकांत कुमार, अमरेश कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
