Madhubani News : समस्तीपुर मंडल में टिकट चेकिंग लगातार जारी

समस्तीपुर मंडल के जयनगर, खजौली मधुबनी ,सकरी,समस्तीपुर,दरभंगा स्टेशनों पर लाल गाड़ी से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 25, 2025 10:18 PM

जयनगर.

जयनगर महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, मुख्यालय हाजीपुर के आदेश एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर के दिशा निर्देशन मे समस्तीपुर मंडल के जयनगर, खजौली मधुबनी ,सकरी,समस्तीपुर,दरभंगा स्टेशनों पर लाल गाड़ी से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे 18 टीटीई एवं 07 आर पी एफ कर्मचारियों को लगाया गया था. चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 12565, 13225, 11062, 63377, 13031, 75209, 18119, 14673,06212 को चेक किया गया एवं कुल 353 मामलों से 205580 राजस्व की प्राप्ति हुई.यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मंडल द्वारा विशेष लाल गाड़ी से टिकट चेकिंग करायी जा रही है. इन स्टेशनों के टिकट खिड़कियों पर यात्रा टिकट लेने के लिए यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है