Madhubani News : प्रतिबंधित दवा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

लौकही थाने की पुलिस व एसएसबी जवानों ने वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित दवा व एक ऑटो के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By GAJENDRA KUMAR | March 29, 2025 10:45 PM

फुलपरास. लौकही थाने की पुलिस व एसएसबी जवानों ने वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित दवा व एक ऑटो के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. नशीले दवा के सथ गिरफ्तार तस्कर की पहचान खुटौना निवासी अमोद कुमार यादव, प्रेम कुमार पंडित व लौकही निवासी पुरुषोत्तम यादव के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी है. उन्होंने कहा है कि सीमा क्षेत्र में एसएसबी व थाना पुलिस के संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह सफलता हासिल मिली है. गिरफ्तार तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है