Madhubani News : स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

रामकृष्ण महाविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक तृतीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 21, 2025 10:00 PM

मधुबनी. रामकृष्ण महाविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक तृतीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रशासन विशेष सतर्कता बरती. प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मंडल ने बताया कि परीक्षा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से सजग है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. बुधवार को प्रथम पाली में इतिहास एवं अंग्रेजी मेजर विषय की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें कुल 1002 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. वहीं द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र, अकाउंटेंसी, मार्केटिंग, संस्कृत एवं मैथिली जैसे प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें कुल 565 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. ज्ञातव्य हो कि यह परीक्षा आगामी 6 जून तक संचालित की जाएगी. परीक्षा के दौरान महाविद्यालय परिसर में पूर्ण अनुशासन का माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है