Madhubani News : वक्फ संशोधन के विरोध में प्रदर्शनों पर प्रशासन की रहेगी नजर

वक्फ संशोधन विधेयक के विरुद्ध जुम्मे की नमाज के बाद संभावित प्रदर्शन को लेकर सतर्कता बरतने के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पटना ने एसपी को जरूरी निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | April 25, 2025 9:28 PM

मधुबनी. वक्फ संशोधन विधेयक के विरुद्ध जुम्मे की नमाज के बाद संभावित प्रदर्शन को लेकर सतर्कता बरतने के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पटना ने एसपी को जरूरी निर्देश दिया है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि मिली सूचना के अनुसार वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में कटिहार जिले में 18 अप्रैल को जुम्मे की नमाज के बाद मोहम्मद चौक पर मानव शृंखला बनाने के संबंध में जिला नौजवान कमेटी कटिहार की ओर से प्रचार-प्रसार किया गया था. जुम्मे की नमाज के बाद राज्य के अन्य कई जिले में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में कुछ संगठनों व समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा प्रदर्शन की सूबे की विधि व्यवस्था को प्रभावित करने की संभावना है. अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिया है कि इस परिप्रेक्ष में जुम्मे की नमाज के बाद जिले में प्रशासनिक सतर्कता आवश्यक है. राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने एवं सतर्कता बरतने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है