Madhubani News : भगवान परशुराम के विचारों को अपनाने की जरुरत : प्रकाश चंद्र
भगवान परशुराम विचार मंच के तत्वावधान में बुधवार को निधि चौक के समीप स्वर्णिम मिथिला संस्थान में परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
मधुबनी. भगवान परशुराम विचार मंच के तत्वावधान में बुधवार को निधि चौक के समीप स्वर्णिम मिथिला संस्थान में परशुराम जयंति समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रकाश चंद्र झा ने किया. इस दौरान लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि भगवान परशुराम के विचारों व आदर्शों को वर्तमान सामाजिक बनावट में अपनाने की जरुरत है. भगवान परशुराम सदैव सत्य और धर्म को आगे बढ़ाते रहे हैं. धरती पर हो रहे अन्याय व अत्याचार को समाप्त करने के लिये भगवान अवतरित हुए. इस दौरान भगवान के प्रति समर्पित कई प्रस्ताव को समाज हित में अपनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के अवतार माने जाते रहे हैं. उन्होंने भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे कई अस्त्र शस्त्र प्राप्त किया था. जिसमें एक परशु अर्थात फरसा उनका प्रमुख हथियार था. जिस कारण उनका नाम परशुराम पड़ा. वे बीरों के बीर थे. वे भिष्म, द्रोणाचार्य एवं कर्ण जैसे बीरों के गुरु थे. हम सब उनके वंशज हैं. हमें अपने मान सम्मान की रक्षा के लिये आगे आना हेागा. जब हम एकजुट होंगे तभी हम सशक्त होंगे. समाज को परशुराम के वंशजों ने हमेशा ही ज्ञान और राह दिखाया है. इस मौके पर डाॅ आर के झा, कैप्टन मिश्रा, सागर, अजय यश, ललन झा, संतोष पंडित, अमरनाथ झा, हीरा ठाकुर, विकास मिश्र, नीतीश झा, दया शंकर झा, सुभाष मिश्र, रमेश झा, गगन झा, गजानंद झा, दुर्गेश झा, गोपाल जी, डाॅ. रौशन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
