Madhubani News : डीएम के जनता दरबार का 1270 आवेदन है लंबित
राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय में किया जाता है.
मधुबनी. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय में किया जाता है. डीएम के जनता दरबार में प्राप्त आवेदन के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को डीएम देते हैं. जिला लोक शिकायत कोषांग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में 1270 आवेदन लंबित है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इन लंबित आवेदनों में सबसे अधिक जिला राजस्व शाखा का 1087 आवेदन लंबित है. इसके अलावे जिला पंचायती राज कार्यालय का 17, डीआरडीए कार्यालय का 36, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का 36, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का 24, जिला सहकारिता कार्यालय का 7, विद्युत विभाग कार्यालय का 6, आईसीडीएस कार्यालय का 8, जिला आपदा प्रबंधन शाखा का 6, उप विकास आयुक्त कार्यालय का पांच सहित अन्य कई कार्यालय में एक दो मामले लंबित है. डीएम ने जनता के दरबार में आने वाले आवेदकों द्वारा दिये गये आवेदनों को सम्यक एवं परिणात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जनता दरबार में प्राप्त परिवाद पत्रों (आवेदन) पर तथ्यात्मक कार्रवाई करते हुए की गयी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन प्रभारी पदाधिकारी जिला लोक शिकायत कोषांग सह नोडल पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
