Madhubani News : भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

भारत विकास परिषद मधुबनी शाखा ने परिषद के नव चयनित सदस्यों का दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया.

By GAJENDRA KUMAR | April 29, 2025 10:28 PM

मधुबनी. भारत विकास परिषद मधुबनी शाखा ने परिषद के नव चयनित सदस्यों का दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया. दायित्व ग्रहण समारोह के पूर्व पहलगाम के शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि दी गयी. दायित्व ग्रहण समारोह की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष बेदानंद साह ने की. वित्त सचिव डॉ. अशोक ने मंच पर अतिथियों, नव चयनित पदाधिकारियों को आमंत्रित किया. वहीं, में प्रांतीय उपाध्यक्ष नवनीत शांडिल्य ने भारत विकास परिषद की उपलब्धियों और मौजूदा परिस्थिति में देश को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. प्रांतीय महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने विस्तार से भारत विकास परिषद के देश को समर्पित उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. क्षेत्रीय अध्यक्ष सुमन सिंह ने संस्था को विस्तारित करने, अनुशासित रहने और समान विचारधारा के भारतीयों तक अपनी बात पहुंचाने तथा उन्हें अपने संस्था से जोड़ने की आवश्यकता पर जोड़ दिया. शाखा संरक्षक उदय जायसवाल ने भारत विकास से समाज की अपेक्षाओं, समाज से संगठन की उपादेयता की जानकारी दी. शाखा सचिव एसएन लाल ने पहलगाम के 28 शहीदों के परिवारों तक भारत विकास परिषद की संवेदनाओं को पहुंचाने की आवश्यकता जताया. डॉ. आलोकानंद झा ने पहलगाम के शहीदों के प्रति सम्मान जताया. कार्यक्रम में प्रो. अमरेश श्रीवास्तव, कृष्णा महासेठ, पप्पू पूर्वे, विजय कुमार रमण, भोला नाथ झा, नीलम देवी, मीनाक्षी कुमारी, गजेंद्र प्रसाद, शंकर प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है