कोसी नहर से भच्छी जाने वाले मार्ग में युवक से बदमाशों ने बाइक लूटी
बेनीपट्टी के हरलाखी प्रखंड के पिपरोन गांव निवासी पिंकू कुमार अपनी बाइक से बसुआड़ा स्थित अमीर हसन शकुर अहमद कालेज में प्रायोगिक परीक्षा देने जा रहा था.
रहिका. थाना क्षेत्र स्थित कोसी नहर से भच्छी जाने वाले मार्ग पर दिन के करीब 10 बजे के आस पास बाइक से परीक्षा देने जा रहे युवक को चाकू और पिस्टल दिखा वाइक लूटने की मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी के हरलाखी प्रखंड के पिपरोन गांव निवासी पिंकू कुमार अपनी बाइक से बसुआड़ा स्थित अमीर हसन शकुर अहमद कालेज में प्रायोगिक परीक्षा देने जा रहा था. रहिका- मधुबनी मुख्यमार्ग पर कोसी पुल के बगल से भच्छी जाने बाले मुख्य मार्ग के कुछ ही दूरी पर तीन अज्ञात अपराधी मिल कर चाकू व पिस्टल का भय दिखा लाइक लूट चंपत हो गया. युवक ने 112 पर पुलिस की सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच अनुसंधान तेज कर दिया. दिन दहाड़े बाइक लूट घटना की सूचना से लोगों में भय का माहौल है. रहिका थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है. घटना स्थल का मुआयना भी किया गया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
