Madhubani News : पीएम की सभा में हरलाखी से दस हजार लोग लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवागमन को लेकर प्रखंड जनता दल यूनाइटेड की तैयारी समिति की बैठक प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 9:45 PM

हरलाखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवागमन को लेकर प्रखंड जनता दल यूनाइटेड की तैयारी समिति की बैठक प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव में हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने की. विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को झंझारपुर के लोहना में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी जोरों से चल रही है. हरलाखी से तकरीबन दस हजार से अधिक लोग जनसभा में भाग लेंगे. कहा कि एनडीए की सरकार में हो रही चौमुखी विकास से जनता में उत्सुकता है. आम जनता भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे. बूथ स्तर पर एनडीए के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की जा रही है. बैठक को राम प्रवेश पासवान, बजरंग कामत, रामनरेश चौपाल, बचनू मंडल ने संबोधित किया. बैठक में युगेश्वर दास, सुरेंद्र कुमार सुमन, दीपक राय, रामलोचन यादव, अब्दुल सुबहान ऊर्फ सितारे, यदुवीर साह, रणधीर सिंह कुशवाहा, रामसनेही महतो, सत्येंद्र कुमार राय, डोमा पासवान, दिनेश सादा, रणवीर सिंह, प्रभात गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है