Madhubani News : तालाब में डूबने से किशोरी की मौत

थाना क्षेत्र की पोतगाह गांव में तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | November 23, 2025 10:02 PM

हरलाखी. थाना क्षेत्र की पोतगाह गांव में तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. उसकी पहचान नागेंद्र झा की करीब 13 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12 बजे किशोरी अपनी मां के साथ गांव के डीहवार तालाब में नहाने चली गयी. इसी क्रम में गहरे पानी मे जाने के कारण किशोरी डूब गयी. आनन फानन में किशोरी को तालाब से बाहर निकाला गया. सीएचसी उमगांव ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना से आहत परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है