Madhubani News : नवनिर्मित थाना भवन नहीं सौंपने से हो रही परेशानी
वर्तमान में पतौना थाना एक छोटे से जर्जर भवन में संचालित है.
बिस्फी. पतौना थाना का नया थाना भवन दो महीने से बनकर तैयार है. लेकिन भवन निर्माण से जुड़े संवेदक इसे स्थानीय थाना को सुपुर्द नहीं किया है. जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. वर्तमान में पतौना थाना एक छोटे से जर्जर भवन में संचालित है. कैदी को रखने के लिए एक अस्थाई हाजत बनाया गया है. थाने का कामकाज कमरे के बाहर किसी तरह हो रहा है. थाने से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मियों को जैसे तैसे भाड़े के मकान में रहना पड़ रहा है. वही पदाधिकारी की सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल ठीक नहीं है. स्थाई भवन नहीं रहने के कारण सबसे अधिक परेशानी महिला कांस्टेबल को हो रही है. अस्थाई थाना परिसर में शौचालय तक नहीं है. कर्मियों को पास के विद्यालय में जाना पड़ता है. वही भीषण ठंड के मौसम में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है . बरसात के समय जर्जर भवन से पानी टपकने लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
