Madhubani News : सड़क व साइबर सुरक्षा के लिए चलाया जागरूकता अभियान

प्रखंड क्षेत्र स्थित कंप्यूटर क्लासेस के परसौनी के सभागार में साइबर सुरक्षा, बाल विवाह एवं सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 28, 2025 10:25 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र स्थित कंप्यूटर क्लासेस के परसौनी के सभागार में साइबर सुरक्षा, बाल विवाह एवं सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह परसौनवी फाउंडेशन एवं सर्वो प्रयास संस्थान के संयुक्त सहयोग से की गयी. साइबर सुरक्षा, बाल विवाह रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम मे. मुख्य अतिथि यातायात डीएसपी सुजीत कुमार उपस्थित थे. कहा कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ समाज को जागरूक होना जरूरी है. अध्यक्षता परसौनवी फाउंडेशन के निर्देशक परवेज हसन दानिश ने की. कहा कि बाल विवाह रोकथाम के लिए समाज, अभिभावकों और युवाओं की सामूहिक भूमिका बेहद आवश्यक है. विशेष प्रस्तुति के रूप में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. नुक्कड़ नाटक को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. जिससे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है