Madhubani News : परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़े तनाव, प्रबंधन व सकारात्मक मार्गदर्शन देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.
बिस्फी. शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़े तनाव, प्रबंधन व सकारात्मक मार्गदर्शन देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. कार्यक्रम में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 1 दिसंबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके आधार प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधानों को छात्र छात्राओं को व शिक्षकों का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बीपीआरओ सह शेखर कुमार व चहुटा अंचल के बीइओ महेश पासवान ने बताया कि कार्यक्रम में 6 से 12वीं तक की विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. इसके माध्यम से छात्रों, शिक्षकों व अभिभावक को प्रधानमंत्री से सीधे प्रश्न पूछने का अवसर भी मिलेगा. इस संबंध में क्षेत्र के अधिक से अधिक संख्या में बच्चे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग ले. इसके लिए सभी विद्यालय प्रधानाध्यापक को सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी की जा रही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र से 10 से 15 हजार छात्रों के सहभागिता का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
