Madhubani News : प्रखंड क्षेत्र में सिर्फ छह स्थानों पर की गयी है, अलाव की व्यवस्था

क्षेत्र में भीषण शीतलहर लोग परेशान हैं. प्रखंड प्रशासन अलाव जलाने के नाम पर क्षेत्र में खानापूर्ति कर रही है.

By GAJENDRA KUMAR | December 28, 2025 10:26 PM

बिस्फी. क्षेत्र में भीषण शीतलहर लोग परेशान हैं. प्रखंड प्रशासन अलाव जलाने के नाम पर क्षेत्र में खानापूर्ति कर रही है. कहीं कहीं कुछ लकड़ी का टुकड़ा गिराकर अलाव जलाने की व्यवस्था की है. ठंड का प्रभाव इस कदर है कि सुबह और शाम बढ़ती कनकनी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. अत्यधिक ठंड के चलते बहुत कम लोग घर में से निकल रहे हैं. वहीं, दिहारी मजदूरों और कार्यालय जाने जाने वाले, राहगीरों और जरूरतमंद को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रखंड प्रशासन मात्र 6 जगह पर अलाव की व्यवस्था की है. प्रमुख चौराहो, बस स्टैंड, बाजारों और सार्वजनिक स्थान पर नियमित रूप से सुबह और शाम अलाव जलाने की आवश्यकता है. सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित छह जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जबकि लोगों का मानना है कि 28 पंचायत में भीषण ठंड है. बिस्फी: प्रखंड क्षेत्र की सभी 28 पंचायत में भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वही प्रखंड प्रशासन अलाव जलाने के नाम पर क्षेत्र में खानापूर्ति कर रही है. कहीं कहीं कुछ लकड़ी का टुकड़ा गिराकर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. ठंड का प्रभाव इस कदर है कि सुबह और शाम बढ़ती कनकनी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. अत्यधिक ठंड के चलते बहुत कम लोग घर में से निकल रहे हैं. वहीं दिहारी मजदूरों और कार्यालय जाने जाने वाले, राहगीरों और जरूरतमंद को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रखंड प्रशासन मात्र 6 जगह पर अलाव की व्यवस्था की है. प्रमुख चौराहो, बस स्टैंड, बाजारों और सार्वजनिक स्थान पर नियमित रूप से सुबह और शाम अलाव जलाने की आवश्यकता है. सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चिह्नित छह जगह पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, जबकि लोगों का मानना है कि 28 पंचायत में भीषण ठंड है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है